जमशेदपुर, 8 सितम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा शहर में डेंगु के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लगातार प्लेटलेट्स डोनेशन अभियान मे तेजी लायी जा रही है, जिस क्रम में आज रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में निखिल दास ने अपना पहला एसडीपी डोनेशन किया, वहीं टाटा स्टील के अंकुश कुमार ने 8वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, टाटा स्टील कर्मी चन्दन दलाल ने दूसरी बार एसडीपी डोनेशन किया। इन सभी ने नियमित रक्तदान भी किया है। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह तथा रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार ने ब्लड सेन्टर में एसडीपी डोनर्स का उत्साह बढाया। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह को एसडीपी डोनेशन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यकुशलता के लिए आज रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन अशोक मोदी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस के प्रतिनिधि के रूप में एसडीपी डोनर्स एवं एसडीपी के जरूरतमंद के बीच सेतु का काम कर रहे हैं श्री प्रभुनाथ। उन्होने समय पर उनकी हर उपलब्धता को सराहनीय बताया।