गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत के घोड़दाग गांव निवासी बच्चू राम के 21 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में काम करने के दौरान प्लेटा के गिर जाने से उसकी मौत हुई है। सोमवार को जब मृतक का शव उसके घर पर पंहुचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
बताया गया कि रजनीश गांव के ही ठीकेदार भरदुल यादव के साईट महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कसारा में काम कर रहा था। इसी दौरान प्लेटा गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया।
वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, किंतु उसे बचाया नहीं जा सका।
परिवार के एक मात्र कमाने वाला रजनीश के असमय चले जाने से पूरे परिवार में मातम पसरा है।