सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर मासड़ा गांव में मिला 25 केवीए की ट्रांसफार्मर।।
विगत कई दिनों बहारागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सांड्रा पंचायत के मासड़ा गाँव में फसल सिंचाई में उपयोग होने वाली 25 केवी ट्रांसफार्मर जल गया था । ट्रांसफार्मर जल जाने से किसान चिंता में पड़ गए थे क्योंकि इसबार कुदरत की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। इस साल धान फसल के लिए उम्मीद से कम बरसात किसानों को ज्यादा सताने लगा है ।
ट्रांसफार्मर जलने की सूचना स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो को दी गई । श्री महतो ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा किसानों को जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करायें। तत्पश्चात विभाग ने गांव वालों को 25 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया ।
नया ट्रांसफार्मर पाकर किसानों ने सांसद श्री महतो तथा बिजली विभाग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपनी खुशी इजहार किया है ।
मौके पर भाजपा युवा नेता तापस बारिक किसान रवीन महतो,भोलानाथ महतो, संजय महतो,जयदीप पात्र,चंचल महतो,शानू महतो आदि उपस्थित थे।