भगवानपुर,बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र के 14 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन समाप्त हो गया। प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष पद पर 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।इसी साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 125 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा। बनवारीपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए एक भी नामांकन नही हो सका।यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो ने बताया कि कविया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में अध्यक्ष पद पर लैलून झा ने नामांकन पत्र भरा।इसी तरह किरतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार महतो ने नामांकन पत्र भरा।मोख्तियारपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में अध्यक्ष पद पर बरौनी डेयरी के पूर्व अध्यक्ष रामभजन सिंह और धर्मेन्द्र सिंह, रघुनंदनपुर में अध्यक्ष पद पर शिवनाथ चौधरी और सत्यदेव राय ने नामांकन किया।इसी तरह महेशपुर में सुल्तान यादव, मुबारकपुर में रामबिलास महतो ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया।2 से 4 सितंबर तक नामांकन पत्र की सविक्षा होगी।7 सितंबर तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकते हैं। 14 सितंबर को मतदान और उसी दिन देर शाम तक मतगणना होगी।अधिकांश समिति में अध्यक्ष पद पर एकल नामांकन होने से उनका निर्विरोध चुनाव तय है।