खोदावंदपुर,बेगूसराय : महीने के शुक्ल पक्ष में मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित ठाकुरवाड़ी में श्री कृष्ण झूलनोत्सव का समापन गुरुवार को किया गया.इसकी जानकारी देते हुए ठाकुरवाड़ी के महंत कन्हैया दास ने बताया कि हर साल पारम्परिक तरीके से इस ठाकुरवाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जाता है. जिसमें दूर दूर से कलाकार और भजन गायक यहां अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं.इस वर्ष भी भजन गायकों की मंडली द्वारा 10 दिनों तक भक्ति रस की धारा बहाई गई.जिसका आनन्द श्रद्धालु नर नारियों ने उठाया.सावन पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को श्री कृष्ण झूलनोत्सव सम्पन्न हो गया।