अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज 362 यूनिट रक्त संग्रह हुआ रक्तदान का कार्यक्रम जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं भी. बी. बी.ए के द्वारा संपन्न किया गया
। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेड मनोज यादव समाजसेवी रविंद्र नाथ चौबे , विद्युत विभाग कोल्हान के महाप्रबंधक श्रवण कुमार , टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन से रिटायर्ड प्रभात शर्मा एवं समाजसेवी विकास सिंह सेवानिवृत डीएसपी अरविंद कुमार एनआईटी के रजिस्टर…….. वरिष्ठ समाजसेवी एक के शुरुआत से उपस्थित थे ।
मंच संचालन करनाल कर्नल आरपी सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य रूप से शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक चौधरी , ओम प्रकाश सिंह, सुरेश धारी , नागरिक समन्वय समिति के अजीत कुमार, राणा सिंह , देबु चटर्जी , चंदन सिंह , जे एम एम से पवित्रों बर्मन , सिद्धनाथ यादव , भगवान सिंह , संतोष सिंह, जूली महतो , पदमा विश्वास, निरंजन मिश्रा , अंबुज पांडे , बबुआ सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लाल बाबू सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वरम शर्मा के देखरेख में संपन्न हुआ ।
अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के विभिन्न कार्यकर्ता अवधेश्वर ठाकुर , विनीत सिंह , राकेश कुमार , प्रेम कुमार निर्मल , अशोक सिंह जैनेंद्र , मुन्ना संजीव कुमार
, कमल नयन, विमल कुमार सिंह, चंद्रमा पांडे , सुबोध सिंह गणेश प्रसाद सिंह , आर .पी चौधरी , रंजीत शांडिल्य , विनय सिंह , अमरेश कुमार , मनीष कुमार , राजेश चौधरी, श्याम ज्ञानी शाही , कृष्ण गोपाल पिंटू लक्ष्मण राय , राजकुमार , सुधीर सिंह , सुशील गुप्ता, दीपू सिंह अरविंद कुमार , सुनील सिंह , राजीव मोहन सिंह , हरेन्द्र तिवारी , मनोज चौधरी, प्रमोद राय इत्यादि कार्यकर्ताओं के परिजन से यह संपन्न हुआ
इस आयोजन की जमशेदपुर से समाज के राम प्रकाश पांडे , योगेंद्र , उदय सिंह , राज किशोर सिंह , सुधीर कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मनोज ठाकुर , धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह श्रीनिवास ठाकुर , दीपू सिंह , जयकुमार , रवि भूषण सिंह , इत्यादि गणमान्य लोग शामिल हुए । अंत में धन्यवाद ज्ञापन संध्या के पूर्व अध्यक्ष श्री राम ठाकुर के द्वारा किया गया और ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा मीडिया के बंधुओं को भी धन्यवाद किया गया ।