शाम्हो,बेगूसराय :जिले के शाम्हो प्रखंड में पड़ोसी जिला लखीसराय पिपरिया प्रखंड मुख्यालय से कुछ दूर जो शाम्हो प्रखंड से अकबरपुर पंचायत से सटे हुए हैं उस रोड में शाम्हो प्रखंड के ही मौजा के जमीन जा रहा है ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय द्वारा विभागीय कार्य हो रहा है जो कि जमीन वाला से बिना अनुमति के काम हो रहा है ना कोई बोर्ड लगा हुआ है ना कोई अधिकारी वहां मौजूद रहते हैं वही जमीन मलिक सुशांत कुमार सिंह पिता सुभाष सिंह ग्राम पोस्ट अकबरपुर पुरानीडीह के निवासी है जो अंचला अधिकारी से लेकर जिला अधिकार तक आवेदन दिए हैं आवेदन में लिखा गया है की मनमानी ढंग से हमारे ही जमीन में सड़क बनाया जा रहा है जो लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से मोहन भगत पिता स्वर्गीय लोचन भगत के पुत्र है ग्राम पथुवा निवासी है दूसरा गोपाल कुमार पिता केदार सिंह ग्राम अलीपुर का निवासी है जो अपने मनमानी ढंग से मिट्टी का भराई कर रहे हैं वही अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे जमीन में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी भराई के कार्य को रोका जाए जाए ताकि हमारी इस जमीन से पूरे परिवार के भरण पोषण हो सके।वही संवेदक गोपाल कुमार के भाई ने बताया कि हम विभाग से जुड़े हुए हैं और हमारी सिर्फ मशीन काम कर रहा है हम नहीं काम कर रहे हैंवही अंचला अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि हम वहां पहुंचे स्थल पर जो की मिट्टी भराई हो रहा था उस काम को तत्काल हम रोक दिए हैं साथ ही कागजी कार्रवाई की जा रही है।