गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को पंचायत स्वयं सेवक संघ कांडी के तत्वधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत स्वयं सेवक अनिल राम ने की। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों के स्वयंसेवक 26 अगस्त को झारखण्ड राज्य पंचायत स्वयं सेवक संघ के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के आवास घेराव करने हेतू रांची चलें।
बैठक में इन सभी तथ्यों से सम्बन्धित विचार विमर्श व संघ से सम्बन्धित कई विषय वस्तुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले तीन आंदोलन में जो पंचायत स्वयं सेवक रांची नहीं गए हैं, उन लोग 26 अगस्त के आयोजित महाआंदोलन में शामिल हो कर संघ का साथ दें व रांची जाना अवश्य ही सुनिश्चित करें। जो लोग संघ के साथ नहीं हैं, उनके लिए संघ भविष्य में उनके भी साथ नहीं रहेगी व संघ के द्वारा उन्हें निष्क्रिय समझा जायेगा। जो लोग पिछले तीन आंदोलन में नहीं गए हैं, वे लोग 1 हजार रुपए सहयोग राशि जमा करेंगे। साथ ही पंचायत स्वयंसेवक संघ को सहयोग के लिए प्रत्येक पंचायत स्वयं सेवकों को 200 रुपए प्रखंड संघ के पास जमा करें। वहीं कांडी प्रखण्ड के पंचायत स्वयं सेवक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुनंद कुमार ने सभी पंचायत स्वयं सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित ब्लॉक व पंचायत का कोई कार्य नहीं करें।
जब तक की प्रदेश कमिटी का कोई ठोस निर्णय व निर्देश न आ जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवकों द्वारा लगातार तीन बार से आंदोलन किया जाता रहा है, जिसमें हम सबों की कुछ मांगे शामिल हैं। किंतु राज्य सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। जिससे सभी पंचायत स्वयं सेवक काफी मर्माहत हैं। मौके पर शंकर पासवान, अमोल मेहता, विवेक कुमार ठाकुर, नितेश कुमार, कुन्दन राम, सतेन्द्र राम, नीलम कुमारी, सुषमा कुमारी, राकेश कुमार पासवान, मुरारी पासवान सहित कई पंचायत स्वयं सेवक उपस्थित थे।