उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– भाजपा खंड कार्य वाहक ( RSS) के सदस्यों ने एक ट्रक में लदा दुधारू मवेशी को पुलिस के हवाले किया |बताया जाता है कि उक्त ट्रक सं०WB73E4182 मुजप्फरपुर के कौठेया हाट से वर्धमान जिले के तारकेश्वर नाली कुल जा रहा था | इसी क्रम में नाला के चकनयापाड़ा मोड़ के समीप से गुजरने के क्रम में आरएसएस के सदस्यों की नजर उक्त मवेशी लदा वाहन पर पड़ी | युवाओं ने ट्रक का पीछा करने लगा इसी क्रम में ट्रक नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग के समीप नतुनडीह गाँव के सड़क किनारे असंतुलीत होकर सड़क के किनारे उतर कर कीचड़ में फँस गई | कार्यकर्ताओं ने इसकी सुचना पुलिस को दी पुलिस घटना स्थल पर पहूँचकर मवेशी लदा वाहन सहित कुल 16 मवेशी को थाने ले आई | विदित हो कि इस ट्रक में 8 दुधारू गाय ,1 दुधारू भैंस ,सहित 7 बछड़ा शामिल है | बताया जाता है कि उनमें से एक बछड़े की मौत भी हो चुकी थी | ट्रक के साथ पुलिस ने वाहन में सवार दो व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है | पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि वे लोग मुजप्फरपुर के कोठैया हटिया से उक्त मवेशियों को खरिदकर वर्धमान के तारकेश्वर स्थित नालीकुल खटाल ले जा रहा था | इस संबंध में थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है वहीं पार्थमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही थी | समाचार भेजे जाने तक केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी | विदित हो कि घटना स्थल पर पूर्व कृषिमंत्री सत्यानंद झा भी पहूँचकर मामले को गंभीरता पूर्वक लेने की बात कही |मौके पर थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,एसआई अरविन्द कुमार सिंह ,एएसआई सुधीर कुमार मेहता ,भाजपा खंड कार्यवाहक प्रसेनजीत घोष ,आशिष वनर्जी,लाल्टु मंडल,कैलाश मंडल,अभय सिंह ,रंजित तिवारी ,काजल बाउरी,मंजित पातर,सिटु सिंह सहित अन्य लोग मौजुद थे |
आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मवेशी लदा वाहन पुलिस के हवाले सुपूर्त किया
Previous Articleस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद