गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के तीन विद्यालयों में बुधवार को पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने छात्र-छात्राओं के बीच बैग व पुस्तक का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय बेलहथ में 96, प्राथमिक विद्यालय पतीला में 110 व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चोका में अध्यनरत कक्षा 1 से कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के बीच 150 स्कूली बैग का वितरण किया गया।
वहीं मुखिया ने उक्त सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन भी जांच की। मध्यान भोजन में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। जबकि पतीला विद्यालय में साफ-सफाई की अभाव है। इस पर मुखिया ने जमकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। मुखिया ने कहा कि जब विद्यालय में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो बच्चों को स्वच्छता की पाठ क्या पढ़ा रहे होंगे शिक्षक। वहीं बच्चों को ससमय विद्यालय पहुंचकर मन लगाकर पढ़ने को कहा। शिक्षकों से भी उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हैं, अच्छे से शिक्षा प्रदान करें।
मौके पर शिक्षक कौशल्या देवी, राजेश दुबे, मंटू दुबे, सतीश दुबे, संजीव दुबे, ऋषि राम, ब्रजेश राम, प्रकाश मेहता, गोपाल व उपमुखिया शंकर मेहता, वार्ड सदस्य पिंटू बैठा, गौरीशंकर दुबे, सोनू पांडेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।