गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत से रविवार को बाबा नगरी देवघर के लिए दर्जनों भक्त रवाना हुए। इस वर्ष श्रावण मास के अंत में अंतिम जत्थे के रूप में कांवरियों की टोली निकली। इससे पूर्व भास्कर युवा क्लब मझिगावां से आजाद नगर टोले पर स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में सत्यप्रकाश चौबे के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई।
मुखिया प्रतिनिधि बबलू साह, पूर्व उप मुखिया अरुण मिश्रा, गुड्डू चौबे, अभिषेक व उमापति गुप्ता ने पहाड़ी मंदिर से सभी कावंरियों को विदा किया। वहीं सभी कांवरियों ने पहाड़ी मंदिर के के बाद गाँव के ब्रम्ह बाबा, देवी धाम में मत्था टेक कर अपने कुशल वापसी व पूरे क्षेत्र की सुख-शांति हेतु बाबा भोले नाथ से मन्नत मांगकर बाबा की नगरी देवघर के लिए सुरक्षित वाहनों से रवाना हुए।
कांवरियों की टोली के मुख्य सदस्य बुद्धिनारायण साह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी कांवरिया बम सुरक्षित वाहन से सुल्तानगंज तक जाएंगे। उसके बाद सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा तय करते हुए देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर अपने गाँव सहित पूरे प्रखंड की कुशल कामना करेंगे। ततपश्चात बासुकीनाथ दर्शन के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए लगभग एक सप्ताह के बाद घर वापसी होगी। बाबा नगरी जाने वालों में जितेंद्र चौबे, राजेश चौबे, सुनील यादव, राजेश शर्मा, छाया कुमारी, रामदेनी राम व प्रमोद कुमार सहित कई भक्तों का नाम शामिल है, जो बाबा वैद्यनाथ जी को जलाभिषेक करेंगे।