वीरपुर बेगुसराय,निज संवाददाता।शनिवार के सुबह में वीरपुर पुलिस को बहुत दिनों बाद विदेशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थीं जिससे शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। वीरपुर पुलिस की इस दबिश की चर्चा हर चौक चौराहों पर हो रही है जो लोग वीरपुर पुलिस को शराब माफियाओं के साथ मेल रखने की बात करते थे अब वही लोग इस कार्रवाई को लेकर वीरपुर पुलिस की प्रशंशा कर रहे हैं । शनिवार के सुबह में वीरपुर थाना में कार्यरत परि पु अ नि कुमारी प्रियंका अर्श को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरपुर वार्ड संख्या 5 निवासी हरेराम चौरसिया के पुत्र राम कुमार चौरसिया अपने मुर्गी फॉर्म पर बोलेरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 10GB6732 से विदेशी शराब का खरीद बिक्री कर रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित जगह पर जब पहुंचे तो रास्ते में एक उजला रंग के सेलेरियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 09AP5619 का ड्राईवर पुलिस गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास किया जिसको खदेड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया जिससे 4 कार्टन शराब के साथ एक कारोबारी पकड़ा गया जबकि एक भागने में सफल हो गया पकड़े गए युवक का पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा वॉर्ड संख्या एक निवासी राम रोहिन महतों के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई वहीं भागने वाले व्यक्ति भूषण सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप किया गया है उक्त गिरफ्तार युवक से पुछ ताछ करने पर उसके द्वारा बताए गए जगह पर छापेमारी किया गया जहां से दुसरे शराब कारोबारी वीरपुर गांव वार्ड संख्या 5 निवासी स्व नारायण चौरसिया के पुत्र हरेराम चौरसिया को पकड़ा गया जबकि उसका बेटा राम कुमार चौरसिया भागने में सफल हो गया। जिससे पुछ ताछ किया गया जिसमें मुर्गी फॉर्म पर लगे BR 10GB 6732 पर 10 कार्टन शराब रखा हुआ पाया वहीं मुर्गी फॉर्म के पीछे से 13 कार्टून शराब बरामद किया गया जिसको शराब लदे गाड़ी के साथ गिरफ्तार युवक के साथ थाना पहुंची। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर उक्त सभी व्यक्ति को शराब और कारोबार में प्रयोग किया गया गाड़ी को जब्त किया गया। इस अभियान में कुमारी प्रियंका अर्श, अंजली कुमारी, विनोद कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे ।गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को उचित मार्ग रक्षण में जेल भेज दिया गया।