ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र ऋषभ कुमार रजौली नवादा मुहरेना पंचायत के भूपतपुर गांव जमीन विवाद को लेकर दो लोगों में मारपीट हो गयी।जिसमें ग्रामीणों द्वारा सूचना पुलिस को दी गईl सूचना के आलोक में पुलिस ने भूपतपुर गांव जाकर मारपीट कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दोनों लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज गया।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि भूपतपुर गांव के निवासी जेनुनूं खान के बेटे आजीज खान और हासिम खान के बेटे हुदु खान को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपित को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच कर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।