जिला खेल कार्यालय, जामताड़ा के सौजन्य से विश्व आदिवासी दिवस एवं “झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023” के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय (09 एवं 10 अगस्त) एथलेटिक्स एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है – उपायुक्त
आज दिनांक 09.08.2023 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के अवसर पर जिले के आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023 के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसके पूर्व उपायुक्त सहित सभी वरीय पदाधिकारियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ करने के पश्चात उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी ने बारी बारी से सभी खिलाड़ियों, रेफरियों आदि से हाथ मिलाया। साथ ही उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाया गया एवं इसके अलावा बैलून को खुले आकाश में छोड़ा गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निदेश के आलोक में विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) के अवसर पर दो दिवसीय 09 एवं 10 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने की आवश्यकता है, सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने सभी से आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी संस्कृति उनके प्रकृति प्रेम, कला एवं संस्कृति आदि से सीखने एवं उसे संजोए रखने का अपील किया।
वहीं इस सम्बन्ध में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा एवं अन्य स्थानों में इसका आयोजन किया जा रहा है जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी एवं आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 150 एवं बालिका वर्ग में 70 भाग ले रहे हैं। वहीं फुटबॉल में बालक में कुल 12 टीम एवं बालिका में 8 टीमें भाग ले रही है। वहीं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोसेफ स्कूल में किया जाएगा जिसमें बालक में 3 एवं बालिका में 2 टीम भाग लेगी। वहीं आर्चरी का आयोजन मकारीमाटी करमाटांड़ में आयोजन होगा, जिसमें बालक एवं बालिका में 25-25 भाग लेंगे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।