जामताड़ा: आज अम्बेडकर मंच, नाला की एक बैठक नाला पंचायत के मुखिया अजित मुर्मू की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर मंच के सामने झण्डात्तोलन किया जाएगा। झण्डात्तोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार किया गया तथा विभिन्न सदस्य को कार्यभार सौपा गया। मौके पर अजित मुर्मू, मुखिया, पूर्व नाला उप-प्रमुख बोमनाथ मंडल,सचिव सुकुमार घोष,अध्यक्ष राधा बिनोद मंडल, सलाहकार,बिश्वम्भर मंडल,बामपद मंडल,सुव्रत मंडल,पूर्ण चंद्र मंडल आदि अंबेडकर मंच नाला के सदस्यगण मौजूद थे।
नाला सदर पंचायत के मुखिया अजीत मुर्मू के अध्यक्षता में अंबेडकर मंच नाला की बैठक आयोजित की गई
Previous Articleआज ओल्ड बारीडी लंबा मैदान सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी का मीटिंग नितिन झा के अध्यक्षता में किया गया
Next Article मधुबनी जिले में कई विभागीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन