झारखण्ड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस यानी 8 अगस्त कों उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो शहर पहूंचेंगे, शहर मे उनके द्वारा एक संकल्प सभा कों भी सम्बोधित किया जायेगा.
इसकी जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने एक वार्ता के दौरान दी, उन्होने कहा की शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर आजसू सुप्रीमो का आगमन शहर मे होगा जहाँ बोधि मंदिर मैदान मे उनके द्वारा एक संकल्प सभा मे पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं कों सम्बोधित किया जायेगा, जिसके बाद शहीद स्थल मे स्थापित प्रतिमा एवं शहीद बेदी पर सभी पहूंचकर शहीद निर्मल महतो कों श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.