अब बीस अगस्त तक ले सकेंगे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता : दिनेश
● भाजपा मण्डलाध्यक्षों और मंडल सदस्यता प्रभारियों की जिलाध्यक्ष ने ली बैठक
● 15 अगस्त तक प्राथमिक सदस्यता जमा करने के निर्देश, सक्रिय सदस्यता के रसीद हुए वितरित
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सदस्यता अभियान के निमित्त सांगठनिक बैठक संपन्न किया। बैठक में जमशेदपुर महानगर भाजपा के सभी मण्डलाध्यक्षों समेत मंडल के सदस्यता प्रभारी शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिया कि पंद्रह अगस्त से पहले अबतक भरे जा चुके प्राथमिक सदस्यता बुक को जिला सदस्यता प्रभारी को सुपुर्द किया जाए। उन्होंने सदस्यता अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणा भी किया। बताया कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त करने की अवधि को आगामी 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गयी है। सदस्यता से वंचित रह गए भाजपा समर्थकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। इसके अतिरिक्त सभी मण्डलों में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वैसे सदस्य जिन्होंने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर संगठन के विस्तार में योगदान दिया हो उन्हें ही सक्रिय सदस्यता प्रदान की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि बीते एक महीने से अधिक समय में शहर के सभी वर्गों तक पहुँचने का प्रयास संगठन की ओर से किया गया। सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी भाजपा के लक्ष्य के प्रति जमशेदपुर महानगर कमिटी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कार्यक्रम को जिला सदस्यता प्रभारी खेमलाल चौधरी और सह-सदस्यता प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, सत्यप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, मंडल अध्यक्षों में दीपू सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, सुरंजन राय, चुन्नू भूमिज, पंकज सिन्हा, मंटू चरण दत्ता, कृपासिंधु महतो, श्रीराम प्रसाद, रमेश नाग, दीपक झा, उमाशंकर सिंह, संतोष भंज, सदस्यता प्रभारी में अशोक सामंता,त्रिदेव चटराज, ललन यादव, गणेश विश्वकर्मा, अरुण सिंह, मुकेश ठाकुर, सूरज सिंह, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।