अनंत कुमार की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय :तेघड़ा निबंधन कार्यालय में जबरदस्ती घुसकर अवर निबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार सुमन को बुधवार के दिन कार्यालय में बा जबरदस्ती मारपीट की गई गाली गलौज किया गया एवं कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को फाड़ दिया गया था साथ ही मारपीट के दौरान अवर निबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार सुमन को गंभीर चोट आई थी ,जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घटनास्थल से उठाकर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा लाया ,इस पूरे प्रकरण की जांच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं तेघड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले का जांच किया ,साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया गया .जिसके बाद इस घटना में संलिप्त छह व्यक्तियों के ऊपर नामजद मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .वहीं पांच अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है ,साथ ही निबंधन कार्यालय पर हुई इस घटना से क्षुब्ध होकर स्थानीय कातिभ और अधिवक्ताओं ने काम बंद कर दिया ,आज दूसरे दिन भी कोई भी कार्य कार्यालय में नहीं हुआ जिसके कारण वहां की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है।