बेगुसराय: मंझौल ओ०पी० अन्तर्गत मंझौल (अच्छे लाल सहनी टोला) मंझौल – 02 वार्ड सं0 09 थाना – चेरियाबरियारपुर के निवासी शंभु सहनी पे० स्व० बलदेव सहनी के पुत्र संजीव कुमार सहनी जो मंझौल बाजार में रेडिमेड दुकान चलाते थे का अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 23.05.23 की रात्री में रॉड एवं गोली मार कर जख्मी जख्मी हालत में सिउरी कोठी बाध के पास फेंक दिया गया था जिनकी इलाज के क्रम में 27.05.23 को मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में चेरियाबरियारपर थाना कांड सं0 131/23, दिनांक 28.05.23 धारा-302/201 / 341 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० अजीत कुमार ओ०पी० अध्यक्ष मंझौल, पु०अ०नि० जियाउद्दीन खान, स०अ०नि० शिवमूर्त्ति सिंह, सशस्त्र बल मंझौल ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना , आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी दर्शन कुमार उर्फ डोंगा पे० अरूण कुमार सा० मंझौल -02 वार्ड नं0 11 बाबा टोला थाना मंझौल एवं राहुल कुमार उर्फ गोनू पे० श्याम प्रकाश पोद्यार सा० मंझौल अच्छेलाल सहनी टोला थाना मंझौल ओ०पी० को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया।