झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चातुर्मास व्रत एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति, श्री बंशीधर नगर, (नगर उंटारी) गढ़वा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि समिति की ओर से 23 से 28 अक्टूबर 2023 तक चातुर्मास व्रत एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी सिलसिले में 27 अक्टूबर को अखिल भारतीय धर्म महा सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस धर्म सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर समिति के श्री अनंत प्रताप देव, श्री दीपक प्रताप देव, श्री राजा शुक्ला और श्री अमित शुक्ला विशेष रुप से मौजूद थे।