बीडीओ श्रीमान मरांडी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जामताड़ा: आज कुंडहित प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई ।बैठक के दौरान 15 वें वित्त आयोग मद का व्यय समीक्षा ,15 वें वित्त का एमपीआर प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की समीक्षा, पंचायत भवन में पेयजल व्यवस्था प्रतिवेदन ,जन्म मृत्यु प्रतिवेदन की स्थिति,पीवीटीजी समुदाय का प्रतिवेदन, क्लब गठन की स्थिति, ज्ञान केंद्र की स्थिति, पंचायत भवन में वीएलई संचालन की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, कनीय अभियंता गन,पंचायत सचिव गन, रोजगार सेवक गन, 15 वे वित्त का कंप्यूटर ऑपरेटर आदि मौजूद थे।