वीरपुर, बेगुसराय(निज संवाददाता) मंगलवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के आह्वान पर बेगूसराय जिला स्थित वीरपुर थाना के सभी चौकीदार दफादार पूर्व में सेवानिवृत्त तथा सेवानिवृत्त होने वाले दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली हेतु अध्यादेश लाकर उसे बिहार विधानसभा से पास कराने तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत आश्रितों की बहाली हेतु ससमय दिए गए आवेदन जिसे प्रशासनिक स्थिलता के कारण नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया उसे नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के संगठनों के साथ कदम से कदम मिलाकर मजबूती से बिहार सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। जिसकी जानकारी देते हुए जिला कोषाध्यक्ष बेगुसराय के अमरजीत पासवान ने बताया कि सरकार हम लोगों को हर वक्त ठगने का काम करती है लेकिन अब हम लोग भी आर पार की लड़ाई लड़ने को लेकर तैयारी कर लिया है। मौके पर चौकीदार रामवृक्ष पासवान , लखन कुमार , रामकुमार महतों , अमित पासवान समेत दर्जनों चौकीदार मौजूद थे ।