आज दिनांक 01/08/23 को अंचल सभागार कुंडहित में प्रखंड के 15 पंचायत के जल सहियाओं का कार्यशाला कर फील्ड टेस्ट कीट ( FTK) से पानी जांच संबंधी प्रतिवेदन देने हेतु govt पोर्टल में रजिस्ट्रेशन जिला सहायक पानी जांच केंद्र के प्रदीप कुमार एवं उनके सहयोगी के द्वारा किया गया। साथ ही सभी जल सहिया को FTK से पानी जांच कर सभी को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन करने, एसएसजी 2023 कि जांच में सहयोग करने, एवं SLWM कार्य का जांच में केंद्रीय टीम को सहयोग करने का निर्देश जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल ने दिए।
साथ ही जिला समन्वयक के द्वारा कुंडहित पंचायत के कुंडहित, बाघाशोला एवं बरमेशिया ग्राम का भ्रमण कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) कार्य का निरीक्षण किए एवं जल सहिया को नोडेप में गोबर रखने हेतु लाभुकों को बोलने का निर्देश दिए। जिला समन्वयक के द्वारा कार्यशाला में सभी जल सहिया का प्रोत्साहन राशि का भुगतान इस सप्ताह में हो जाने का सूचना दिया गया।
कार्यशाला एवं क्षेत्र भ्रमण में मुखिया कुंडहित विमला हांसदा, जल सहिया बेबिरानी नायक, सैयदा बीबी, टुंपा पॉल, पूर्णिमा सिंह बल्टी चौधरी, शिखा चौधरी, ककली घोष, झरना गोराई, रुंपा घोष, बसिनी मुर्मू,रत्ना रानी सिंह , लक्ष्मीश्री घोड़ाई, रिंकू फौजदार एवं प्रखंड समन्वयक SBM-G के मो0 रफिक हुसैन मौजूद रहकर आवश्यक कार्य में सहयोग किए। BC Kdt .