चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकहा में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उक्त मामले में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भगवानपुर थाना में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उक्त विद्यालय में लगे चापाकल की चोरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय में चोरी की यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कमरे में रखा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चोरी कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि चापाकल की चोरी हो जाने से मध्याह्न भोजन योजना चलाने में कठिनाई उत्पन्न होती है।