शिक्षक विद्यालय में मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को देखते हुए चेरियाबरियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी विद्यालय संचालन के समय में बीएलओ के साथ गूगल मीट एप बैठक करते हैं जिसको लेकर बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों में रोष है
बेगूसराय :–बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिये एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक एवं उनके मार्फत अधिकारी तरह तरह के आदेश निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं तो वही दूसरे तरफ बिहार सरकार के अधिकारी खुद उन आदेशों की धज्जियाँ उडाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन्ही आदेशों में से एक आदेश शिक्षकों के लिए यह भी निकला है कि शिक्षक विद्यालय में मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को देखते हुए चेरियाबरियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी विद्यालय संचालन के समय में बीएलओ के साथ गूगल मीट एप बैठक करते हैं जिसको लेकर बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों के बीच काफी रोष है शिक्षकों ने बताया कि विभागीय आदेश के द्वारा विद्यालय कार्य अवधि में शिक्षकों को मोबाइल रखना बंद कर दिया गया है तो उस समय में गूगल मीट पर मीटिंग क्यों करवाया जा रहा है शिक्षकों ने बताया कि यदि उस समय कोई वरीय पदाधिकारी जांच में शिक्षकों को मोबाइल चलाते पकड़ेंगे तो कारवाई किया जाएगा इसका जिम्मेदार कौन होगा .उक्त बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला रॉय ने बताया कि हम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस बाबत जानकारी लेते हैं लिखित आवेदन आने के बाद विचार किया जाएगा