सुमन कुमार की रिपोर्ट
शाम्हो ,बेगूसराय ग्रामीण कार्य विभाग बलिया द्वारा शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के बिजुलिया ग्राम के मोचीटोला में सड़क निर्माण का काम हो रहा हैं।मोचीटोला को काफी प्रयासों के बाद सड़क से जोड़ा जा रहा हैं,इसके लिए सरकार तीन गुणा कीमत पर जमीन खरीदी गई।विभाग ने सड़क बनवाने के लिए किसी तरह का टेंडर नहीं निकाला,इसलिए यह बता पाना मुश्किल हैं कि इसकी लम्बाई कितनी हैं और लागत क्या हैं।सड़क का निर्माण विभाग खुद से कर रहा हैं,लेकिन कार्यस्थल पर विभाग के लोग नहीं हैं,बल्कि संवेदक गोपाल कुमार के देख-रेख में हो रहा हैं।ढलाई का काम सीधे मिट्टी पर कर दिया गया हैं,उसमें भी लाल गिट्टी,मिट्टी मिले बालू और निम्नस्तर के सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं,ऐसे में इस बाढ़ग्रस्त इलाके में सड़क तुरंत टूट जाएगी।ग्रामीणों के सूचना पर बीडीओ विनय मोहन झा कार्यस्थल पर आए और इससे संबंधित एक वीडीओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को भेजा, जिसके बाद विभाग ने काम रोकने की बात कहीं,लेकिन इसके बाबजूद ढलाई का काम पूरा कर दिया गया हैं।इससे मोचीटोला के लोगों में असंतोष हैं और उन्हें न्याय की दरकार हैं।∪
शाम्हो में ग्रामीण कार्य विभाग बलिया ने महादलित टोला में सड़क निर्माण के नाम पर किया लूट-खसोट
Previous Articleभाजपा के हंगामे की भेंट चढ़ गई झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही
Next Article प्रगतिशील किसान राजेन्द्रनाथ महतो के सफलता की कहानी