अनंत कुमार की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय;तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत बछवाड़ा प्रखंड के चमथा गांव में हुए नाबालिक किशोरी मीठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे भागप्पा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिसमें भाकपा जिला मंत्री अवधेश कुमार राय और तेघड़ा विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह के नेतृत्व में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि, यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है और इस घटना में भाजपा नेता की संलिप्तता से उस दल का समाज विरोधी मानसिकता सबके सामने आ गया है. बिहार में जंगल राज की दुहाई देकर छोटी-छोटी घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले भाजपा के बड़े बड़े नेता आज इस जघन्य कृत्य पर चुप्पी साधे हुए हैं, हम इस विषम दुख की घड़ी में आप लोगों के साथ हैं और प्रशासन से यह मांग करते हैं कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, और कुछ दिनों में पूरे चमथा गांव की बैठक बुलाकर मीठी कुमारी का स्मारक का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि यह घटना कोई भूल न सके और कोई भी अपराधी ऐसा कुकृत्य करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
वहीं तेघड़ा विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे समाज में यह संदेश जाय कि इस तरह के कुकृत्य करने वाले अपराधी कभी बख्शे नहीं जाएंगे।इस प्रतिनिधिमंडल में भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, भाकपा नेता हरेराम सिंह, एआईएसएफ जिला सह सचिव सत्यम भारद्वाज, चमथा 1 मुखिया संजय दास, देवेंद्र महतो, सोली राय, सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता शामिल व अन्य शामिल रहे।