जमशेदपुर में हुसैनी मिशन के द्वारा मैदान ए कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में मोहर्रम की नौवी तारीख को मातमी जुलूस निकाला गया जहा शिया समुदाय के लोगों ने जंजीर से मातम कर जमकर खून बहाया है
साकची गोलचक्कर के समीप मातमी जुलूस देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था वही अपनी मजलिस से मातमी जुलूस लेकर पहुंचे सिया समुदाय के लोगों मैदान ए कर्बला में शहीद हुए नाना जान के नवासे शहीद इमाम हसन हुसैन की याद में मातम मना रहे थे वही कुछ युवा जंजीर से अपने पेट एवं छाती को छलनी कर मैदान ए कर्बला की शहादत की याद में अपना खून बहा रहे थे
वही शिया समुदाय की महिलाओं के अलावा भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे जहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था