जिले के 24वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा के रूप में शशि भूषण मेहरा ने निवर्तमान उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज से लिया पदभार
नव पदस्थापित उपायुक्त ने बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारियों को निष्ठापूर्वक टीम भावना के अनुरूप कार्य करने के लिए दिए कई टिप्स
आज दिनांक 27.07.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जामताड़ा जिला के 24वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने निवर्तमान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) से पदभार ग्रहण किया।
इससे पूर्व जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) का जामताड़ा आगमन पर निवर्तमान उपायुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
*नव पदस्थापित उपायुक्त ने बेहतर विधि व्यवस्था संधारण एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को बताई अपनी प्राथमिकता*
*सामुदायिक पुस्तकालय पहल को आगे ले जाने की जताई इच्छा, बोले स्वयं भी लाइब्रेरी जाकर बच्चों को देंगे शिक्षा*
नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत बारी बारी से जिले के सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक आपसी समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया जायेगा। साथ ही जिले में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण, स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा।
वहीं पत्रकारों के द्वारा जिले के सभी पंचायतों में 118 संचालित लाइब्रेरी के बारे में पूछे जाने पर नव पदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि यह काफी अच्छा पहल है। जिले के सभी पुस्तकालय अनवरत चले इसके लिए उनके द्वारा आवश्यक प्रयास किए जाएंगे साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुस्तक एवं पुस्तकालय उनकी रुचि का विषय है, वे स्वयं भी विभिन्न सामुदायिक पुस्तकालय का भ्रमण कर बच्चे बच्चियों को भी पढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि लाइब्रेरी सिर्फ पंचायतों में नहीं बल्कि प्रत्येक गांव में भी होना चाहिए।
*जामताड़ा जिले में अपने कार्यकाल को बेहतर बताते हुए निवर्तमान उपायुक्त ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को दी शुभकामनाएं*
*प्रेस मीडिया से किया अपील, सभी लाइब्रेरी के बेहतर संचालन में आप भी दें अपना सहयोग*
वहीं निवर्तमान उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान जामताड़ा जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। उपायुक्त के रूप में जामताड़ा में जामताड़ा कार्यकाल काफी बेहतर रहा। जिसके परिणामस्वरूप आज जामताड़ा जिला में कई विकासात्मक कार्य हुए। इस दौरान जिले को सामुदायिक पुस्तकालय एवं एल्डर्स क्लब से विशेष पहचान मिली। उपायुक्त ने प्रेस से अपील करते हुए कहा कि जिले में अधिष्ठापित सभी पुस्तकालय का बेहतर संचालन हो, इसके लिए आप लोग भी अपने स्तर से जिला प्रशासन तक सूचना देंगे ताकि पुस्तकालय का सदुपयोग हो सके। वहीं उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सम्पूर्ण जिले वासियों को सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
*नव पदस्थापित एवं निवर्तमान उपायुक्त ने संयुक्त रूप से सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी हस्तपुस्तिका 2022 का किया विमोचन*
इस अवसर कर जिला सांख्यिकी कार्यालय के सौजन्य से नव पदस्थापित एवं निवर्तमान उपायुक्त ने संयुक्त रूप से जिला सांख्यिकी हस्तपुस्तिका 2022 का विमोचन किया। जिसमें जिले के सांख्यिकी सहित विभिन्न विभागों के सरकारी आंकड़ों का समावेश किया गया गया है एवं विभिन्न प्रयोजनार्थ इसका उपयोग किया जा सकेगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना सह जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।