पटना । मणिपुर जातीय हिंसा, महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और सामुहिक बलात्कार की घटना केखिलाफ प्रखंड कांग्रेस कमिटी चौक-मालसलामी,खाजेकला-आलमगंज की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च सोमवार की शाम गुरहटा पानी टंकी से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा। जहां सभा में तब्दील हो गया। कैडिल-मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार जायसवाल व शमीम अख्तर ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र-सरकार मणिपुर में राजनितिक कारण से हिंसा नहीं रोक रही है। वक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से मणिपुर में हस्तक्षेप करने की मांग की। ताकि शीति-व्यवस्था की स्थापना की जाए। कार्यक्रम में परवेज अहमद, मनोज मेहता, सतीश यादव, रतन दीप यादव, हनीफ शेख, शरीफ अहमद अंगरेज, दिलीप कुमार, जगजीत सिंह, दशरथ केशरी, विनोद अवस्थी, मनीष गौतम, फिरोज हसन, उदय जायसाल, चन्द्र सिंह, रोहण कृष्णा, वकील अहमद, अरविन्द कुमार, विजय प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।