सुदीश प्रसाद श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ गोपालगज अनमोल कार्यक्रम का रिपोर्टिंग करने में लापरवाही बरतने के मामले में त्वरित करवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने तीन ए एन एम का एक एक दिन का वेतन काटते हुए की गई करवाई से लेटर जारी करअवगत कराया गया है ।बताते चले कि प्रखण्ड अंतर्गत छव्ही उप स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम सिमा कुमारी द्वारा 15 जुलाई को अनमोल कार्यक्रम का रिपोर्टिंग नही करने के मामले में एक दिन का वेतन काटा गया है । अमेठी उप स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम स्मिता कुमारी के द्वारा 19 जुलाई 2023 को अनमोल कार्यक्रम का रिपोर्टिंग नही करने के मामले में एक दिन का वेतन काटा गया है । कोइनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम बेबी कुमारी के द्वारा 19 जुलाई 23 को अनमोल कार्यक्रम का रिपोर्टिंग नही करने के मामले में एक दिन का वेतन काटा गया है । वेतन काटने की करवाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा वेतन काटने की करवाई से ए एन एमओ में हड़कंप मचा हुआ है ।