टाटानगर स्टेशन चौक पर मण्डल कांग्रेस ने आम सभा का आयोजन कर मोदी के गलत नीति पर हल्ला बोला”भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ” कार्यक्रम में उमड़े कांग्रेसजन
जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर झारखंड में जिला कांग्रेस कमेटी लगातार लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज “भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ” कार्यक्रम का आयोजन टाटानगर स्टेशन चौक पर टाटानगर मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र एवं पर्यवेक्षक ने मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं
जिला कांग्रेस के वरीय नेताओं का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि आनन्द बिहारी दुबे ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार जब से देश में आई है, महंगाई का बोलबाला चरम पर है, हर घर महंगाई के मार से त्राहिमाम है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल, खाध पदार्थ, ने तो आर्थिक बोझ बढा दिया था, उस पर सब्जियों का महंगाई ने तो मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब परिवार का ताना बाना बिगाड दिया है।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि बेरोजगारी ने देश के युवाओं का भविष्य असुरक्षित कर दिया है।
मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपना कर सरकारी उपक्रमों को बेच रही है। अब नौजवानों को नौकरी कहाँ से मिलेगा। भाजपा सरकार नाकाम हो गई है। जिलाध्यक्ष दुबे जी ने कहा कि भाजपा सरकार और मोदी जी के राज में देश के अंदर माताओं, बहनों का प्रतिष्ठा लुटा जा रहा है। मणिपुर में शर्मसार घटना हुई इससे मोदी जी की डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।
पदयात्रा कार्यक्रम के तहत स्टेशन रोड, किताडीह रोड, बागबेड़ा ट्राफिक रोड तक सैकडों कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी कर मोदी सरकार के विफलताओं के बारे में विचारों को साझा किया। कांग्रेस पार्टी के काफिला को देखकर आम जनता ने आश्वासन दिया कि हम लोग राहुल गाँधी जी को साथ देंगे। कार्यक्रम का समापन स्वः प्रदीप मिश्रा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, रियाजुद्दीन खान, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्र, दिबेश राज चेयरमैन ओबीसी विभाग, कमलेश कुमार, आशीष ठाकुर, पद्मिनी हाँसदा, राजेन्द्र सिंह, राजा ओझा, प्रमोद मिश्र, अम्बेश कुमार, राजनारायण यादव, मिठू अग्रवाल, मुकेश झा नंदन पासवान, के डी मुण्डा, ब्रजेश कुमार, ओमजी, अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन आशीष ठाकुर ने किया, धन्यवाद मुन्ना मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।