जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आगामी 1 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक अग्रसेन भवन साकची में निशुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां हाथ पैर कैलीपर वैशाखी कान की मशीन मुफ्त में दी जाएगी। इस शिविर में अब तक 125 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है । जबकि 3:30 सौ लोगों की व्यवस्था की गई है।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह टीम राजस्थान से जमशेदपुर आ रही है. इस शिविर में दूरदराज क्षेत्र से भी काफी लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।
जिसमें चतरा पलामू लोहरदगा सिमडेगा चाईबासा जादूगोड़ा नवा मंडी डालटेनगंज औरंगाबाद सिवान क्षेत्र के लोगों ने पंजीकरण कराया है। शहर के बाहर से आए लोगों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था शाखा के द्वारा किया गया है।