चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पुराने एवं जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. उक्त बाबत विद्यालय के इंचार्ज हेडमास्टर मो इफ्तेखार आलम ने बताया नवगठित शिक्षा समिति की पहली बैठक से पूर्व अध्यक्ष मो साजन, सचिव रीता देवी, सदस्य रूबी देवी, शोभा देवी, नेहा देवी, सीता देवी आदि ने विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष, किचन, भंडारगृह एवं शौचालय का घूमकर मुआयना किया. इस दौरान सभी जगह साफ-सफाई तथा व्यवस्थित वर्ग कक्ष को देखकर संतोष व्यक्त किया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग से प्राप्त लिमिट एवं व्यय राशि की समीक्षा की गई. तत्पशचात अध्यक्ष ने जर्जर वर्ग कक्ष में वर्ग संचालन पर खेद प्रकट किया. तथा पूराने एवं जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया. जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित करते हुए विभाग को नए वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि आवंटित करने हेतु पत्र प्रेषित करने तथा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि आवंटित होते ही पूराने जर्जर भवन की नीलामी हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर की मौजूदगी में अगली बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसके उपरांत बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन आदि की समीक्षा कर संतोष का इजहार किया. तथा विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में ग्रामीण स्तर पर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में वरीय शिक्षिका कुमारी अनिता, शिक्षक राजेश कुमार, आलोक कुमार, बालसंसद सदस्य प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.