विगत 25 जुलाई को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान मानुषमुड़िया, गुहियापाल, श्यामसुंदरपुर और केरूकोचा में बंद पड़े उद्वह सिंचाई योजना को फिर से शुरू करवाने का मुद्दा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सदन पर रखा था।
इसके मद्देनजर सिंचाई विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। उपायुक्त के आदेश पर बहरागोड़ा BTM और ATM गुहियापाल उद्वह योजना के बारे में जानकारी लेने पहुँचे। जिसकी रिपोर्ट वो उपायुक्त को भेजेंगे। कुछ दिनों में बाकी गांव के उद्वह योजनाओं के सम्बंध में भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
वर्षोँ से बंद पड़ी इन उद्वह योजनाओं के शुरू होने से हज़ारों एकड़ कृषि भूमि पर अब साल भर खेती की जा सकेगी।