चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय:भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान बैंक समीप एक अनियंत्रित अपाची बाइक चालक के द्वारा एक 80वर्षीय वृद्ध को धक्का मार कर बुरी तरह घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है । मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दहिया निवासी स्व. सत्यनारायण राय राय के पुत्र 80वर्षीय राधेश्वर राय औगान गांव में रामायण गोष्टी में गए थे वे सड़क से हट कर बैठे हुए थे कि अचानक एक अपाची बाइक पर चार युवक सबार होकर अनियंत्रित अवस्था में आया और रामायण गोष्टी में शामिल राधेश्वर राय को धक्का मार कर बुरी तरह घायल कर दिया । आन फान में उनके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय किसी निजी क्लीनिक ले गए इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार , अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, पीटीसी अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली और उक्त अपाची को जप्त कर लिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के दौरान मौका पाकर चारों युवक भाग गया।इधर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।