चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय:मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के स्थानांतरण उपरांत विदाई सह नव पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी का सम्मान समारोह का आयोजन मनरेगा भवन में किया गया इस अवसर पर नव नव पदस्थापित रामएकबाल पंडित ने कहा कि सभी कमीं के सहयोग से बेहतर कार्य किया जायेगा, जिससे मजदूरों सहित क्षेत्र के लोगों को मनरेगा कार्य के लाभ मिल सके।साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी, सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार हर एक कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा उक्त मौके पर पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, पंसस आनंद कति चौरसिया एवं कर्मियों ने स्थांतरित मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कर्मी को चादर एवं डायरी कलम देकर विदाई दिया ।इस दौरानलेखापाल अनिल कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक सुभाष कुमार,कार्यपालक सहायक नंदन कुमार को भी विदाई दी गई. साथ ही नवपदस्थापित लेखापाल बुलबुल कुमारी,।अमलेंदु कुमार, कार्यपालक सहायकजेइदीपक कुमार का स्वागत किया गया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं मनरेगा के कर्मियों ने उन्हें फूल माला, चादर वडायरी देकर उनका स्वागत किया।विदाई के उपरांत कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि मुझे बहुत कम समय मिला भगवानपुर में फिर भी सभी।कर्मियों के सहयोग से एक अच्छा।प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिसे।आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी अब नवपदस्थापित पदाधिकारी का है। मौके पर रोबिन कुमार, अशोक भगत, सहित मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।