उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
शत प्रतिशत लाभुकों के बीच ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें – उपायुक्त
आज दिनांक 12.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सभाकक्ष में जिला आपूर्ति शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
जिसमें एनएफएसए योजना के तहत राशन कार्ड पीएचएच एवं एएवाई, पीवीटीजी डाकिया योजना, जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड, धान अधिप्राप्ति, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि एएफएसए के तहत जिले में कुल लक्षित 7 लाख 13 हजार 247 लाभुकों के बीच माह जुलाई 2023 तक 41.01% एवं जून माह का 95.34% खाद्यान्न वितरण कर दिया गया। वहीं पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत कुल 1166 लाभुकों को माह जुलाई 2023 का 15.69%एवं जून माह का 95.88% लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कर दिया गया है। जिस पर उपायुक्त ने जिले में लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें, इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए।
वहीं आगे उन्होंने जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं धान अधिप्राप्ति योजना के तहत खरीफ विपणन मौसम वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य 100000 क्विंटल के विरुद्ध 9512.54 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 4529 किसानों में से 355 किसानों के द्वारा विक्रय किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी किसानों के भुगतान की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत कुल 166729 लाभुक परिवार के बीच में 270246 वस्त्र (साड़ी 135150, धोती 88428 एवं लूंगी 46668) का वितरण किया गया है।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा किया गया, जिसमें बताया गया कि माह फरवरी तक कुल 671 लाभुकों के बीच 167750 रुपए का लाभ दिया गया है। वहीं मार्च, अप्रैल एवं मई माह के कुल 1863 लाभुकों का भुगतान प्रकिया में है।
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, एमओ फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, श्रीमान मरांडी, श्री जहीर आलम सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।