नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पँचायत के तेलिया बांध व तेलिया निजामत गांव में सोमवार को देर शाम में एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया सोनी देवी ने की। इस आमसभा में गांव के सभी युवा, युवती, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग शामिल हुए। आयोजित आम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने दो महत्वपूर्ण बिंदु पर निर्णय लिया कि गांव के मान सम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा को बनाए रखने हेतु शराबबंदी व नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए। साथ ही सभी अपने अपने बच्चों पर यह देखेंगे कि वे मोबाइल की आड़ में क्या कर रहे हैं।आज बच्चों को गलत राह पर ले जाने में मोबाईल की बड़ी भूमिका है।
आपके बच्चे मोबाईल फोन का सही उपयोग कर रहे हैं या कोई गलत राह पर चल पड़े हैं।इस तरफ सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।अगर गांव में किसी व्यक्ति के घर शराब बनाई या बिक्री की जा रही है तो इसे सामाजिक अपराध माना जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर यह संपूर्ण प्रयास करेंगे कि हमारा गांव नशा मुक्त गांव व नशा मुक्त समाज बने। इसके लिए ग्रामीणों ने एक संगठन भी तैयार किया है, जिसमें रामलाल राम को अध्यक्ष, काशी प्रजापति को उपाध्यक्ष, दिनेश प्रसाद गुप्ता को सचिव, पूजा कुमारी को उपसचिव, अमीरका चौधरी को कोषाध्यक्ष व शोभा देवी को उप कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया है। जबकि सदस्य के रूप में सभी ग्रामवासी शामिल रहेंगे। वहीं मुखिया सोनी देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आमसभा का आयोजन कर ग्रामीणों द्वारा लिया गया निर्णय अति सराहनीय है। गांव व समाज को नशाखोरी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि कांडी प्रखण्ड के सभी पंचायतों व गांवों में इसी प्रकार अभियान चलाया जाए तो गांव व पँचायत ही नहीं, बल्कि पूरा प्रखण्ड नशामुक्त हो जाएगा।
मंगलवार की सुबह में तेलिया बांध व तेलिया निजामत गांव के सैकड़ो लोगों द्वारा ढोल बजाते हुए दोनों गांव में एक रैली निकाला गया। सभी दारू शराब बंद करो। अपने बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर ध्यान दो सहित अन्य कई नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर सभी ने कहा कि आज अवैध रूप से दारू बनाने वाले व दारू बेचने वालों के लिए यह पहली चेतावनी है। अगर फिर भी दारू बनाना व बेचना बन्द नही किया गया तो फिर प्रशासन के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, पूर्व मुखिया जय किशुन राम, शांति देवी, रजमतिया कुवँर, कमला देवी, सुषमा देवी, सत्येंद्र राम, सविता देवी, शंभू प्रसाद गुप्ता, अखिलेश राम, काशी प्रजापति,गणेश चौधरी,नरेश प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।