उत्तम सिंह की रिपोर्ट
बलिया , बेगूसराय :बलहा ग्राम में ग्यारह हजार वोल्टस की तार के चपेट में आ जाने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह के करीब 9: 30 बजे उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने ही घर के छत पर सीढ़ी घर के ऊपर लोहे का पाइप चढ़ा रहा था इसी दौरान अचानक लोहे का पाइप ग्यारह हजार वोल्टस की तार के संपर्क में आ गया जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा आनन फानन में ईलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी निवासी स्वर्गीय महावीर महतो का 55 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव महतो के रूप में बताया है वहीं मृतक खेती बाड़ी का काम करता था, मृतक के चार बेटी एवं तीन बेटा है।वहीं उक्त घटना के बाद समस्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए वहीं उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु मृतक के पुत्र मनोहर महतों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम करने से साफ साफ इंकार कर दिया है।