जममशेपुर की सुर्खियां
रांची
चेक बाउंस से जुड़े केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में हाजिरी लगायी.
पूर्व के आदेश के अलोक में अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुईं. सुनवाई के दौरान अदालत ने अमीषा पटेल को उनपर लगे आरोप बताये. लेकिन अमीषा ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया.
हालांकि इस दौरान कोर्ट ने मध्यस्थता केंद्र में मामले को ले जाने को लेकर सवाल पूछा इस पर अमीषा पटेल ने हामी भरी ।
उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिनिधि के माध्यम से मध्यस्थता केंद्र जाना चहती लेकिन कोर्ट ने उन्हें कहा कि अगर वह मध्यस्थता केंद्र में मामले को लेकर जाना चाहती हैं तो उन्हें खुद हाजिर रहना होगा ऐसे में अमीषा पटेल ने विचार विमर्श के लिए समय मांगा .
रांची सिविल कोर्ट ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में अमीषा पटेल के मामले की सुनवाई हुई. अमीषा पटेल की ओर से अधिवक्ता जयप्रकाश ने बहस की. वहीं प्राथि अजय कुमार सिंह की तरफ से अधिवक्ता स्मिता पाठक ने बहस की
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के विरुद्ध रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने फिल्म बनाने के नाम पर ढाई किलो रुपए की धोखाधड़ी को लेकर वर्ष 2018 में रांची के सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया था।
*स्मिता पाठक , अधिवक्ता, सिविल कोर्ट रांची*
जिला प्रशासन के निर्देश पर सिद्धगोरा टाउन हॉल में खरीफ कार्यशाला सह किसान क्रेडिट कार्ड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
– झारखंड राज्य में सामान्य रूप से रवि और खरीफ की फसलों पर यहां के किसान निर्भर करते हैं अभी खरीफ का मौसम शुरू हो चुका है वर्षा आधारित कृषि कार्य में किसान लगे हुए हैं खरीफ में लगे किसानों को किस तरह से प्रशिक्षण देना है ताकि अच्छी उपज हो, साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों को जागरूक करना है, इस दिशा में संबंधित विभाग के कर्मचारी को उपायुक्त के निर्देश पर कार्यशाला के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया गया है
-पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत माधवपुर स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण में गलत स्थान चयनित करने के संबंध में ग्राम प्रधान समेत स्थानीय ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया
ग्रामीणों के अनुसार बोड़ाम प्रखंड के अंतर्गत माधवपुर गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र के नए भवन का निर्माण होना था पर माधवपुर गांव में निर्माण ना कर राजा हटा गांव के पास किया इस भवन का निर्माण कराया जाएगा जिसका शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि द्वारा किया गया है ग्रामीणों ने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की
भाजमो बिरसानगर पश्चिमी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष नंदिता गागराई ने महिला मोर्चा का पुनर्गठन किया.
भाजमो बिरसानगर पश्चिमी मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष नंदिता गागराई ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह के निर्देशनुसार मोर्चा का पुनर्गठन किया. बिरसानगर जोन -6 मंठू महाराज आश्रम में बैठक कर पुनर्गठन की घोषणा कि गई हैं. बिरसानगर महिला मोर्चा के पद पर उपाध्यक्ष- रोमा दिग्गा, कलावती पाठक, बेबी सिंह, गुरमीत कौर, राखी मुखी, चमेली रॉय, रिंकी देवी, बॉबी दास , महामंत्री- लक्ष्मी सरकार पदमा भौमिक, मंत्री- उषा देवी पुष्पा पाल सर्मिला बैद्य रिना सिंह कोमल कुमारी गीता रजक पोम्पा बनर्जी रीता सिंह, कोषाध्यक्ष-नम्रता मिश्रा, मीडिया प्रभारी कोमल कौर रेणु देवी, कार्यकारिणी सदस्य- तारा कुमारी,शीतल रानी, बबीता फिलिप्स, मोनी देवी, ममता मुखी, गुरिया, लातिका नाथ, अर्थी कुमारी, दीपाली भूमिज, राघनी देवी, लक्ष्मी सरदार, अनिता सिंह, बबली देवी मनोनित किया गया. साथ ही मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के उपस्थिति में बिरसानगर मंडल के मेन विन के पद पर मंडल उपाध्यक्ष-विक्की माड़िया आशोक कुमार सिंह हर्ष सिंह ओम प्रकाश ठाकुर,मंत्री-रवि लोहार शयामल रॉय सुभाष लोहार उमेश शर्मा नारायण साहू को मनोनीत किया है. इस दौरान में भाजमो महिला मोर्चा जिला महामंत्री काकली मुखर्जी, जिला महिला उपाध्यक्ष रंजीता रॉय,जिला एस सी मोर्चा सचिव कुंदन मुखी,मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, महिला अध्यक्ष नंदिता गागराई, महामंत्री प्रेम रंजन घोष, उपाध्यक्ष विनय कुमार डब्ल्यू विरनेट, कोषाध्यक्ष एस एन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
सरायकेला
दो अलग-अलग कांडों का किया तीन युवकों को भेजा सलाखों के पीछे
एसडीपीओ ने की सराहना कहा किया जाएगा सम्मानित
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम रिंटू कुमार, अनिल सरदार उर्फ गोरा सरदार एवं बगीरा महतो उर्फ दीपू महतो बताया जा रहा है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पिछले महीने के 28- 29 जून की रात्रि को मीरूडीह स्थित जेबीबी कॉम मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी. जहां से 27 ब्रांडेड नए मोबाइल 5 स्मार्ट वॉच और एक हेडफोन की चोरी हुई थी. मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत चावला मोड़ से रिंटू कुमार नामक युवक को 6 मोबाइल एक हेडफोन और एक स्मार्ट वॉच बिक्री करते दबोचा गया. पूछताछ के क्रम में युवक ने जेबीवी कॉम मोबाइल दुकान में चोरी की बात स्वीकार कर ली. बाकी बचे मोबाइल के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि सभी मोबाइल उसके घर में रखे हैं. जहां से तलाशी के क्रम में बाकी 16 मोबाइल एवं दो स्मार्ट वॉच बरामद किए गए. 4 मोबाइल की तलाश की जा रही है.
दूसरी घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे आरआईटी के नेपाली बस्ती के समीप चंदू कुमार राम के साथ चाकू के बल पर मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी शिकायत दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में अनिल सरदार उर्फ गोरा सरदार एवं बगीरा महतो उर्फ दीपू महतो को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि अनिल सरदार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और कई कांडों में वह जेल भी जा चुका है. एसडीपीओ ने आर आईटी थाना पुलिस के कार्यों की सराहना की और थाना प्रभारी को अवार्ड देने की अनुशंसा किए जाने की बात कही.
– हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)