उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति की बैठक में नवनियुक्त कुल 37 पंचायत सचिवों को जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में किया गया पदस्थापित
आज दिनांक 08.07.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चयनित नवनियुक्त कुल 37 पंचायत सचिवों को जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापना हेतु विमर्श किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से नवनियुक्त सभी 37 पंचायत सचिवों को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित करने हेतु निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान माझी एवं कार्यालय लिपिक श्री रामविलास पंडित उपस्थित थे।