Pakistan: नेशनल असेंबली 13 अगस्त को होगी भंग, खत्म हो जाएगा टेन्योर, अगला चुनाव लड़ सकेंगे नवाज शरीफ
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 13 अगस्त को भंग हो जाएगी. पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ सकेंगे. तरार ने कहा- नए इलेक्शन एक्ट के बाद पीएमएल-एल सुप्रीमो पर लगा बैन हट गया है. अब वो और पाकिस्तान शुगर माफिया जहांगीर खान चुनाव लडऩे के योग्य हैं.
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा- पाक संसद का टेन्योर अगस्त में समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एक केयरटेकर सेटअप बनाया जाएगा, जिससे चुनाव होने तक संसद की कार्यवाही जारी रह सके. हालांकि, देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए कार्यकाल खत्म होने से पहले ही नेशनल असेंबली भंग होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पाकिस्तान में कोई भी जीवन भर के लिए नहीं होगा डिस्क्वॉलिफाई
ऐरी न्यूज के मुताबिक, कानून मंत्री ने कहा- पाकिस्तान के नए कानून के तहत अब किसी को भी जीवनभर के लिए डिस्क्वालिफाई नहीं किया जाएगा. अब इसकी अधिकतम अवधि 5 साल ही होगी. अभी अगर किसी एक को इस बदलाव से फायदा मिल रहा है तो कल किसी दूसरे को मिले. पाकिस्तान में संसद के अलावा कोई भी कानून नहीं बदल सकता है. साथ ही तरार ने बताया कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बिना अपने पार्टनर्स से चर्चा किए कोई फैसला नहीं लेती है.