बाबा नगरी के लिए रवाना हुई भक्तों की टोली
गढ़वा : सभी देवों में देव महादेव को तो आप सब जानते ही होंगे, जिन्हें बाबा भोलेनाथ भी कहते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोंचा है कि उन्हें भोलेनाथ क्यों कहते हैं। आइए हम बताते हैं इस खबर के जरिए।
जी हां, जैसा नाम वैसा काम। यह सत्य है। कहते हैं कि सच्चे दिल से महादेव की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की हर मनौती अवश्य ही पूरी होती है। वे भोला-भाला हैं, सबकी जल्दी सुन लेते हैं, इसलिए उन्हें बाबा भोलेनाथ भी कहते हैं।
अभी सावन का महीना चल रहा है। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की महिमा व कृपा उनके भक्तों पर अत्यधिक होती है। चुकी पूरे सावन भर देवघर जिला स्थित वैधनाथ धाम उनका एक विशेष स्थान होता है, जहां भक्तों की भक्ति देख वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। बाबा के प्रति आस्था रखने वाले लोग बाबा धाम को जाते हैं। जब कि कुछ लोग गांव के ही शिवालयों में उत्साह पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। फिर भी बाबा भोलेनाथ सबकी सुनते और मनोकामना पूरी करते हैं।
सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए बाबा नगरी बैधनाथ धाम करोड़ों की संख्या में भक्तजन जाते हैं, जहां विशाल मेला लगता है।
इसी कड़ी में जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव से शुक्रवार को बाबा नगरी के लिए आधा दर्जन से अधिक भक्तों की टोली रवाना हुई। इससे पूर्व बाबा के भक्तों ने गांव स्थित सभी मंदिरों व देव स्थलों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बोल बम का जयघोष लगाते हुए बाबा नगरी के लिए उक्त टोली में शामिल सभी युवाओं ने निजी गाड़ी से प्रस्थान किया।
भक्तों ने बताया कि कंधे पर कांवर लेकर सुल्तानगंज से गंगा का जल उठाकर पैदल यात्रा तय करते हुए बाबा नगरी पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान हम सब भोलेनाथ से कामना करेंगे कि घर-परिवार व क्षेत्र में अमन-चैन व सुख-शांति बना रहे।
बता दें कि बाबा नगरी के लिए रवाना हुई टोली में हरिहरपुर पंचायत के पँचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह, दया शंकर, प्रकाश सिंह, मंटू गुप्ता सहित अन्य का भी नाम शामिल है।