जमशेदपुर मे आगामी 9 जुलाई कों यूनिफार्म सिविल कोड के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन एक्स.एल.आर.आई सभागार मे किया जायेगा, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई.
इन्होने इस दौरान कहा की यूनिफार्म सिविल कोड भारत देश मे लागु करना उचित नहीं है, यहाँ भिन्न भिन्न जाती और समाज के लोग निवास करते हैं, खासकर आदिवासी समुदाय अपने रूढ़ि परम्परा के साथ जीते है और उनपर जबरन कोई दूसरा नियम थोपा जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,
आयोजित उक्त सेमिनार मे इस विषय पर सुझाव, पक्ष एवं आप्पत्ती पत्र कों स्वीकार किया जायेगा जिसके बाद इसे केंद्र सरकार कों भी भेजा जायेगा. इन्होने कहा की किसी भी हालत मे यु.सी.सी को लागु नहीं होने दिया जायेगा.