भगवानपुर ,बेगुसराय :तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत पालीडीह निवासी युवक सत्यम कुमार ने तेयाय ओपी में आवेदन देकर बताया है कि खंझापुर पाली निवासी कपिलेश्वर पासवान,, राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान ,जगन्नाथ पासवान सभी व्यक्ति ने राम शोभित महतो के पोल्टी फॉर्म के पास शाम को 5 बजकर तीस मिनट पर बनवारीपुर की ओर से आया और हमें देखकर गाली गलौज करने लगा जब हम विरोध किए तो हमारे साथ मारपीट कर हमारे जेब में रखें 82700 रुपए लेकर भाग गया वे दोनों लोग हथियार से लैस था जिस पर ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने ओपी के विरुद्ध कांड संख्या 175/23 दर्ज कर करवाई में जुट गए है।