भरत सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
जमशेदपुर 06 जुलाई – भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीर्घ दृष्टिकोण के व्यक्ति थे। वे कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे पर हालातों के मध्य नजर मजबूरन उन्हें राजनीति में कदम रखनी पड़ी। देश की आजादी के पश्चात डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल को भारत में विलय करने में अपनी अहम भूमिका निभाया। आगे चल कर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना किया, जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानते हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश और देश की जनता को समर्पित किया।
वे सदैव देश के लिए कार्य करते रहें। जम्मू और कश्मीर को लेकर उनका यह भी सपना और नारा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो संविधान नहीं चलेगा। जिसे हमारे मौजूदा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 एवं 35A को हटा कर पूर्ण किया। आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ शक्ति सिंह, गोपी सिंह, राजेश सिंह, संदीप सिंह, करन गोराई, संतोष कुमार झा, राजीव गोराई, युवराज सिंह, अंकित शुक्ला, अमनदीप सिंह आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।