समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ रखें, कोताही ना बरतें – उपायुक्त
03 चरणों में होगा, मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन; कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त ने माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करने का दिया निर्देश
आज दिनांक 05.07.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
जिसमें रूटीन इम्यूनाइजेशन, अस्पताल की साफ सफाई, दवाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता, आईएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन सहित मिशन इंद्रधनुष 5.0 के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, साफ सफाई एवं दवाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। मरीजों को उचित इलाज मिले।
उन्होंने समीक्षा क्रम में बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन आगामी 03 महीनों में 03 चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डब्लूएचओ के डॉ अमित तिवारी के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिसे लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सभी ए0एन0एम0, सहिया, सेविका एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण कराने, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का हेड काउण्ट सर्वे (सभी 05 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिला), ड्यूलिस्ट, सत्र निर्धारण एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र का माइक्रोप्लान बनाकर ससमय प्रखण्ड एवं जिला मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसमें मुख्य रूप से छुटे हुए सत्र एवं रिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में ए0एन0एम0 का सुव्यवस्थीकरण कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं इसके अलावा बैठक में उपायुक्त द्वारा मातृ स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों यथा आईएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, पूर्ण टीकाकरण आदि की जानकारी ली एवं निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, DRCHO डॉ मुंशी, एसएमओ WHO डॉ अमित तिवारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीतू चौहान, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, एमओआईसी, पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।