चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगुसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव में अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार की देर 5घरों में चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि रविंद्र चौरसिया, जयनारायण चौरसिया,महेंद्र रजक अरंजय झा , लालो सहनी ,के घर में चोरों ने घुस कर कमरा के दबाजा को तोड़ दिया और सभी के घरों से रुपए मोबाइल और जेवरात की चोरी कर ली इस चोरी में चोरों ने लाखों रुपए नगद एवम जेवर भी सामिल हैं। ।इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने संजात पहुंच कर घटना की छानबीन की ।इधर इस घटना से नाराज स्थानीय सरपंच शैलेश चौरसिया एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन मिश्रा ने प्रशासन से इस मामले का जल्द ही उद्भेदन करने मांग की है।विदित हो कि गुरुवार की रात में भी चोरों ने महेंद्र राम के घर चोरी की थी। इन दिनों संजात गांव चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। जिसके कारण बेखौफ हो कर चोरी का अंजाम दे रहा है हालांकि पुलिस अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और हर बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है।