बिहार की सत्ताधारी पार्टी राजद आज अपना 27वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है।पूरे बिहार में कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है लेकिन वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और भैंस पर चढ़कर केक काटा।हालांकि राजद कार्यकर्ता केदार यादव द्वारा कुछ अलग करने की सनक उनपर भारी पड़ गया
और केक काटने के दौरान भैंस से गिरकर चोटिल हो गए।लेकिन राजद नेता ने केक काटा और कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर स्थापना दिवस समारोह मनाया।लगे हाथ राजद नेता ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।वैशाली के भगवानपुर में राजद नेता केदार यादव ने अपने समर्थकों के साथ भैंस पर चढ़कर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और
कहा कि लालू यादव को जानबूझकर सीबीआई लालू जी के परिवार को फंसा रही है।राजद नेता ने कहा कि भले ही लोकसभा में राजद के 4 सीट है लेकिन इससे घबराने वाला राजद नहीं है भाजपा के अमित शाह नरेंद्र मोदी जी लालू जी से घबरा गए हैं और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।